विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2011

नोट फॉर वोट : अमर सिंह से हो सकती है पूछताछ

New Delhi: वोट के बदले नोट कांड में गिरफ्तार किए गए संजीव सक्सेना को दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में अब समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की जा सकती है। संजीव सक्सेना को अमर सिंह का करीबी माना जाता है। दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्रालय से अमर सिंह और अशोक अर्गल से पूछताछ की इजाज़त मांगी। ये दोनों ही सांसद हैं इसलिए पुलिस ने गृहमंत्रालय ने इनसे पूछताछ की इजाज़त मांगी है। 22 जुलाई 2008 को कैश फॉर वोट मामला तब सामने आया था जब बीजेपी के सांसदों ने लोकसभा में नोटों की गड्डियां लहराते हुए आरोप लगाया था कि यूपीए सरकार को बचाने के लिए उन्हें रिश्वत के तौर पर ये पैसे दिए गए हैं। इस मामले के तीन साल गुजरने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। इसी के बाद सक्सेना को गिरफ्तार किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोट फॉर वोट, अमर सिंह, पूछताछ