
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को सरकार के सर्वोच्च पद पर तीसरे कार्यकाल को लेकर किए गए सवाल के जवाब में गोलमोल बात कही, "न मैं इससे इनकार कर रहा हूं, न मैं इसे स्वीकार कर रहा हूं... मेरे तीसरे कार्यकाल को लेकर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी"
डॉ मनमोहन सिंह ने हालांकि यह भी कहा कि उनकी समझ से कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'एक बेहतरीन प्रधानमंत्री' साबित होंगे, और उन्हें वह (राहुल गांधी) किसी भी दिन प्रधानमंत्री के रूप में मंजूर हैं।
डॉ सिंह ने गुरुवार को राहुल गांधी द्वारा भारतीय उद्योग संघ की बैठक में दिए गए भाषण की भी बहुत प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ यूपीए गठबंधन की सरकार में दो सत्ता केंद्रों को लेकर की जा रही बहस बेमानी है, और मीडिया की पैदा की हुई है।
डॉ मनमोहन सिंह ने हालांकि यह भी कहा कि उनकी समझ से कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'एक बेहतरीन प्रधानमंत्री' साबित होंगे, और उन्हें वह (राहुल गांधी) किसी भी दिन प्रधानमंत्री के रूप में मंजूर हैं।
डॉ सिंह ने गुरुवार को राहुल गांधी द्वारा भारतीय उद्योग संघ की बैठक में दिए गए भाषण की भी बहुत प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ यूपीए गठबंधन की सरकार में दो सत्ता केंद्रों को लेकर की जा रही बहस बेमानी है, और मीडिया की पैदा की हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं