नगालैंड लोकसभा उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

17 फरवरी को विधानसभा चुनाव लड़ने लिए सांसद नेफिऊ रियो के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई थी.

नगालैंड लोकसभा उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

सीनियर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ( एनडीपीपी ) नेता तोखेहो येपथोमी और नगा पीपुल्स फ्रंट के पूर्व विधायक सी अशोक जामिर ने नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट नामांकन दाखिल कर दिया. इस सीट पर 28 मई को उपचुनाव होने हैं. गौतलब है कि सीट 17 फरवरी को विधानसभा चुनाव लड़ने लिए सांसद नेफिऊ रियो के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई थी. नगालैंड के आयुक्त एवं उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी एम पैटन ने यहां कहा कि गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की गलती नहीं दोहराएगी कांग्रेस, यूपी उपचुनाव को लेकर लिया यह बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए खिड़की तीन मई को खुली थी लेकिन कल तक कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. एनडीपीपी के नेतृत्व वाले सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस ( पीडीए ) ने येपथोमी को कल सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. वहीं जामिर का नाम एनपीएफ प्रवक्ता ए किकोन ने प्रस्तावित किया था. पैटन ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 14 मई है. (इनपुट भाषा से)  
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com