नोएडा:
नोएडा में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है। आरोप है कि इन पेड़ों को जंगल माफिया नहीं बल्कि खुद प्राधिकरण के लोग कटवा रहे हैं जिन पेड़ों की कटाई की गई है उनमें कई दुर्लभ प्रजाति के पेड़ भी शामिल हैं। उधर, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो ये पेड़ वन विभाग के अनुमति से काटे गए हैं। यही नहीं कई पेड़ों को दूसरी जगह लगाया गया है। हैरानी की बात ये है कि एक तरफ तो सरकार हरियाली बढ़ाने के लिए कदम उठाने की बात कर रही है तो दूसरी ओर इतनी बड़ी संख्या में हरियाली को खत्म करने के लिए पेड़ काटने का काम किया जा रहा है। पेड़ों की कटाई नोएडा प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोएडा, पेड़, कटाई, जंगल