विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

नोएडा : मनचलों से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों का पुलिस पर अनदेखी का आरोप

नोएडा : मनचलों से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों का पुलिस पर अनदेखी का आरोप
नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस का ग़ैर ज़िम्मेदाराना चेहरा एक बार फिर सामने आया है। दिल्ली से नोएडा के सेक्टर-63 में एक छात्रा ने ख़ुदकुशी कर ली, जिसकी वजह पुलिस की लापरवाही बताई जा रही है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों से उनकी बेटी कुछ मनचलों की छेड़खानी की वजह से परेशान थी, इससे तंग आकर उसने ख़ुदकुशी करने का फ़ैसला कर लिया। हालांकि वो ऐसा करती इससे पहले उसके बैग से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसे परेशान करने वाले मनचलों की सारी जानकारी थी।

परिजनों के मुताबिक़, सुसाइड नोट के साथ वो पुलिस स्टेशन गए, लेकिन पुलिस ने मनचलों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं और अंत में तंग आकर उनकी बेटी ने ख़ुदकुशी कर ली। पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में दोषी पुलिसवालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, यूपी पुलिस, नोएडा, छेड़खानी