विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2021

नोएडा में बैठकर अपराधियों ने आठ भारतीय मूल के लोगों को ठगा, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अपराधी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं

नोएडा में बैठकर अपराधियों ने आठ भारतीय मूल के लोगों को ठगा, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा:

अमेरिका ( America) में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से नोएडा ( Noida) में बैठकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट से संबंधित उपकरण आदि बरामद हुए हैं. 

फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए भर्ती होने वाले 12 पुलिसकर्मी बर्खास्त, जानें पूरा मामला

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि सेक्टर-58 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-62 स्थित आइथम टावर में कुछ लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा, तथा मौके से सुमित त्यागी, अरुण चौहान, विशाल तोमर, राहत अली, केशव त्यागी, सुनील वर्मा, प्रशांत, सत्येंद्र आदि को गिरफ्तार किया.

ग्रेटर नोएडा : पब्लिक प्लेस में शराब पीने के आरोप में 40 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी अमेरिका में रहने वाले लोगों को एंटीवायरस ( कंप्यूटर का ) था विभिन्न ऐप की सुविधा प्रदान करने के नाम पर अपने जाल में फंसाते थे और उनसे मोटी रकम ठग लेते थे. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने अब तक करोड़ों की ठगी करने की बात स्वीकार की है.


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com