
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि पी. चिदम्बरम समेत किसी भी नेता को कांग्रेस पार्टी प्रमुख बनने के लिए चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक रहा है। उनकी टिप्पणी से इस मुद्दे पर विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया है।
दिग्विजय की इस टिप्पणी के कुछ ही देर बाद भाजपा ने यह सवाल कर डाला कि क्या राहुल गांधी के नेतृत्व की प्रभावशीलता को लेकर कांग्रेस के अंदर ही सवाल उठने लगे हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'चिदम्बरम और गांधी परिवार से बाहर के किसी भी नेता को पार्टी अध्यक्ष (पद) का चुनाव लड़ने की पूरी आजादी है। कोई उन्हें रोक नहीं रहा... किसी गैर गांधी को कांग्रेस का अध्यक्षीय चुनाव लड़ने से किसी नहीं रोका है।' उन्होंने कहा, 'चिदम्बरम चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं... गांधी परिवार ने किसी भी गैर गांधी को चुनाव लड़ने से नहीं रोका है।'
यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब कुछ दिन पहले पूर्व वित्तमंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा था कि गांधी परिवार से बाहर का व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बन सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं