विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2014

राज्यसभा में आज पेश नहीं होगा तेलंगाना विधेयक

राज्यसभा में आज पेश नहीं होगा तेलंगाना विधेयक
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने तेलंगाना विधेयक पर सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी मिलने के बावजूद आज इसे राज्यसभा में पेश नहीं करेगा।

इस विधेयक की प्रकृति को लेकर यूपीए के भीतर मतभेद है और इसलिए सरकार ने इस राज्यसभा में पेश करने की बजाए इस पर कानून मंत्रालय की राय मांगी है। राज्यसभा सचिवालय ने कानून मंत्रालय से विचार मांगा है कि तेलंगाना विधेयक धन विधेयक है या नहीं।

कानून मंत्रालय अगर विचार देता है कि यह धन विधेयक है, तो तेलंगाना विधेयक को पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा।

आंध्रप्रदेश के विभाजन से संबंधित इस विधेयक को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी मिलने के बाद आज इसे राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना थी।

सरकारी सूत्रों ने सोमवार रात कहा कि कानून मंत्रालय का अगर विचार यह है कि विधेयक धन विधेयक नहीं है तो बुधवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी, लेकिन राज्य विधानसभा ने इसे खारिज कर दिया। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ इसे वापस गृह मंत्रालय के पास भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, तेलंगाना विधेयक, धन विधेयक, कानून मंत्रालय, राज्यसभा, यूपीए, Telangana, Money Bill, Law Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com