यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

राज्यसभा में आज पेश नहीं होगा तेलंगाना विधेयक

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने तेलंगाना विधेयक पर सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी मिलने के बावजूद आज इसे राज्यसभा में पेश नहीं करेगा।

इस विधेयक की प्रकृति को लेकर यूपीए के भीतर मतभेद है और इसलिए सरकार ने इस राज्यसभा में पेश करने की बजाए इस पर कानून मंत्रालय की राय मांगी है। राज्यसभा सचिवालय ने कानून मंत्रालय से विचार मांगा है कि तेलंगाना विधेयक धन विधेयक है या नहीं।

कानून मंत्रालय अगर विचार देता है कि यह धन विधेयक है, तो तेलंगाना विधेयक को पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा।

आंध्रप्रदेश के विभाजन से संबंधित इस विधेयक को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी मिलने के बाद आज इसे राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना थी।

सरकारी सूत्रों ने सोमवार रात कहा कि कानून मंत्रालय का अगर विचार यह है कि विधेयक धन विधेयक नहीं है तो बुधवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी, लेकिन राज्य विधानसभा ने इसे खारिज कर दिया। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ इसे वापस गृह मंत्रालय के पास भेजा गया है।