विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

गोवा में ISIS के खतरे के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं : मुख्यमंत्री

गोवा में ISIS के खतरे के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं : मुख्यमंत्री
गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर (फाइल फोटो)
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) से राज्य में आतंकी खतरे के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी होने से इंकार किया है। मीडिया में आई खबरों के संदर्भ में परसेकर ने संवाददाताओं से कहा, 'सामान्य अलर्ट के अलावा हमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहिए। खबरों में कहा गया था कि बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों की मौजूदगी के कारण गोवा आईएस के निशाने पर है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, लक्ष्मीकांत परसेकर, इस्लामिक स्टेट, सामान्य अलर्ट, ISIS, ISIS Threat, Goa, CM Laxmikant Parsekar, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com