विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

सीएम फडणवीस के गृहनगर नागपुर में कोई पुलिसकर्मी काम नहीं करना चाहता, जानिए क्‍यों...

सीएम फडणवीस के गृहनगर नागपुर में कोई पुलिसकर्मी काम नहीं करना चाहता, जानिए क्‍यों...
देवेंद्र फडणवीस का फाइल फोटो...
मुंबई: नागपुर के पुलिस प्रमुख शारदा प्रसाद यादव ने आज यहां बताया कि नागपुर में तबादला किया जाने वाला कोई भी पुलिसकर्मी वहां काम नहीं करना चाहता है। गौरतलब है कि नागपुर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का गृहनगर है।

यादव ने कहा, 'यह सच है कि ना सिर्फ नागपुर बल्कि उस पूरे क्षेत्र (विदर्भ) में तैनात पुलिसकर्मी वहां काम करने के इच्छुक नहीं हैं। या तो वे ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं करते हैं या फिर वहां जाने के बाद तबादले की मांग करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि पुलिस अधिकारियों की इस मनोदशा के पीछे कारण क्या है। वहां कानून-व्यवस्था की ज्यादा परेशानी नहीं है। वहां काम नहीं करना मनोदशा बन गई है... आज से ही नहीं, बल्कि पिछले कई वर्षों से। इसे बदलना चहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागपुर, देवेन्द्र फडणवीस, महाराष्‍ट्र पुलिस, शारदा प्रसाद यादव, Nagpur, Devendra Fadanvis, Maharashtra Police, Nagpur Police Chief Sharda Prasad Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com