सुरक्षा कारणों से NDTV ऑपरेशन की ताजा तस्वीरें इस्तेमाल नहीं कर रहा है
नई दिल्ली:
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि पंजाब में गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे में हुए आतंकवादी हमले में किसी को बंधक नहीं बनाया गया है।
रिजिजू ने कहा, "फिलहाल किसी को बंधक बनाए जाने की कोई सूचना नहीं है। हम मामले पर निगाह बनाए हुए हैं। इससे अधिक सूचना प्राप्त होने पर मैं इस बारे में बताऊंगा।"
हमले को 'गंभीर' करार देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, "चूंकि हमला गंभीर है और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है, हम इससे जुड़ी बहुत सी जानकारियों का खुलासा फिलहाल नहीं कर सकते।"
आतंकवादियों ने सोमवार सुबह दीनानगर कस्बे के एक बस स्टैंड पर हमला किया और फिर वे एक पुलिस स्टेशन में घुस गए, जहां वे अब भी छिपे हुए हैं और रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं। सुरक्षा बल थाने के बाहर से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हुई है।
रिजिजू ने कहा, "फिलहाल किसी को बंधक बनाए जाने की कोई सूचना नहीं है। हम मामले पर निगाह बनाए हुए हैं। इससे अधिक सूचना प्राप्त होने पर मैं इस बारे में बताऊंगा।"
हमले को 'गंभीर' करार देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, "चूंकि हमला गंभीर है और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है, हम इससे जुड़ी बहुत सी जानकारियों का खुलासा फिलहाल नहीं कर सकते।"
आतंकवादियों ने सोमवार सुबह दीनानगर कस्बे के एक बस स्टैंड पर हमला किया और फिर वे एक पुलिस स्टेशन में घुस गए, जहां वे अब भी छिपे हुए हैं और रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं। सुरक्षा बल थाने के बाहर से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुरदासपुर आतंकी हमला, पंजाब आतंकी हमला, दीनानगर, थाने पर हमला, किरण रिजीजू, Gurdaspur Terror Attack, Punjab Terror Attack, Dinanagar, Police Station Attacked, Kiren Rijiju