विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से वार्ता की इतनी जल्दी क्यों : भाजपा

प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से वार्ता की इतनी जल्दी क्यों : भाजपा
यशवंत सिन्हा का फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में हुए दोहरे हमले की निंदा करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के छद्म युद्ध के माध्यम से जब चाहे अपनी मर्जी से हमला करने की रणनीति जारी रखे हुए है।

भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ प्रस्तावित वार्ता नहीं करनी चाहिए।

भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछा कि उन्हें शरीफ से मुलाकात की ‘जल्दी’ क्यों है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर 29 सितंबर को न्यूयॉर्क में प्रस्तावित है।

सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट करके कहा, प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने की जल्दी है। जब तक अनुकूल माहौल तैयार नहीं हो जाता तब तक पाकिस्तान के साथ कोई वार्ता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा,  मैं जम्मू में पुलिस और सैन्य बलों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। आतंकवादियों ने लगभग अपनी मर्जी से हमला किया है। भाजपा ने दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता का विरोध किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, कठुआ में हमला, सांबा में हमला, J&K Militant Attack, Kathua Militant Attack, Militants Attack, Police Station
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com