विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2012

मप्र में नहीं है कोई खनन माफिया : मुख्यमंत्री

मप्र में नहीं है कोई खनन माफिया : मुख्यमंत्री
भोपाल: आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की खनन माफिया द्वारा कथित हत्या किए जाने के बाद चौतरफा हमला झेल रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार की रात कहा कि राज्य में कोई माफिया नहीं है और कांग्रेस बिना मुद्दे के मुद्दा बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘माफिया नाम का यहां कुछ नहीं है। कांग्रेस केवल हमारी छवि धूमिल करना चाहती है। घटनाएं हो सकती हैं। यह बड़ा राज्य है लेकिन हमने उन पर (घटनाओं पर) कार्रवाई की है।’ गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार मोरैना में अवैध खनन वाले पत्थर से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ट्रॉली चालक ने उन्हें कुचल दिया और उनकी मौत हो गई।

उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह बिना किसी मुद्दे के मुद्दा बना रही है।’ उन्होंने कुमार को एक अच्छा अधिकारी बताते हुए उनके परिवार को सुरक्षा देने और उनका समर्थन करने का वादा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhya Pradesh, CM, Shivraj Singh Chauhan, Land Mining, Mafia, मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, खनन माफिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com