विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

जाट आंदोलन से निपटने में केंद्र और हरियाणा सरकार की ओर से कोई चूक नहीं हुई : राजनाथ

जाट आंदोलन से निपटने में केंद्र और हरियाणा सरकार की ओर से कोई चूक नहीं हुई : राजनाथ
फाइल फोटो
नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि हरियाणा में जाट आंदोलन से निपटने के क्रम में केंद्र या राज्य सरकार की ओर से कोई चूक नहीं हुई थी। जाट आंदोलन के दौरान हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर कई सदस्यों द्वारा सरकार की आलोचना के बीच राजनाथ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि केंद्र या राज्य की ओर से कोई चूक हुई है।'

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को उम्मीद थी कि समुदाय के नेताओं के साथ हो रही बातचीत से कोई समाधान निकल आएगा। लेकिन बातचीत सफल नहीं हुई और आंदोलन हिंसक हो गया, जिसमें बीएसएफ के जवानों को गोलियां चलानी पड़ी और तीन लोगों की मौत हुई।

राजनाथ सिंह राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उस दौरान हरियाणा सरकार और केंद्र के बीच अच्छा समन्वय था और दोनों के पदाधिकारी एक-दूसरे के निरंतर संपर्क में थे।

उन्होंने कहा कि आंदोलन से पहले और उस दौरान प्रदेश सरकार को समय-समय पर खुफिया जानकारी मुहैया कराई गई और केंद्र ने 19 फरवरी को एक परामर्श पत्र भी जारी किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, जाट आंदोलन, हरियाणा, हरियाणा में हिंसा, मनोहर लाल खट्टर, Jat Agitation, Haryana Violence, ML Khattar, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com