विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

‘अल्पसंख्यकों में कोई डर नहीं, मुसलमानों के बीच बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता’

‘अल्पसंख्यकों में कोई डर नहीं, मुसलमानों के बीच बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने अल्पसंख्यकों के बीच किसी तरह के ‘डर’ की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि देश के दूसरे वर्गों की तरह मुस्लिम समुदाय के बीच भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है और केंद्र की योजनाओं का मुसलमानों को भी बराबर का फायदा हो रहा है.

भाजपा की दिल्ली इकाई का अल्पसंख्यक मोर्चा आगामी 25 अगस्त को पार्टी में अल्पसंख्यक युवाओं को ‘सक्रिय सदस्य’ के तौर पर जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक युवा सम्मेल्लन करने जा रहा है जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे.

आतिफ रशीद ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बात में कोई दम नहीं है कि अल्पसंख्यकों के बीच डर है. यह सब दुष्प्रचार है. हमें तो ऐसी कोई बात नहीं दिखती. मुस्लिम समुदाय में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है. मुस्लिम इलाकों में हम जाते हैं तो हमें प्रधानमंत्री और उनके नेतृव वाली सरकार के प्रति पूरा उत्साह दिखाई देता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से जनहित की कई योजनाएं चलाई गईं जिनका सभी को फायदा हुआ है. इनका मुसलमानों और दूसरे अल्संख्यक समुदायों को बराबर का फायदा हुआ है. इतना जरूर है कि इन योजनाओं को लेकर अल्पसंख्यकों के बीच जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.’’

भाजपा नेता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर विकास के सभी मोर्चों पर नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘केजरीवाल जी बड़े-बड़े वादे करके आए थे. वह अपने किसी भी वादे पर खरे नहीं उतरे. उनकी सरकार ने ऑड-इवन जैसी एक असफल योजना के अलावा कोई दूसरी योजना शुरू नहीं की. दिल्ली के मुख्यमंत्री सिर्फ आरोप की राजनीति कर रहे हैं.’’

अल्पसंख्यक युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जरूरत पर जोर देते हुए रशीद ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि दिल्ली के हर मुस्लिम बहुल इलाके में हमारे सक्रिय सदस्य हों. पार्टी नेतृत्व के फैसले के मुताबिक यह प्रयास शुरू किया गया है. हम लोगों को जोड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और हमें काफी सफलता भी मिली है. हमने अब तक 2000 युवाओं को जोड़ा है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, मुस्लिम समुदाय, पीएम मोदी की लोकप्रियता, PM Narendra Modi, Delhi BJP Minority Morcha, Muslim Community, PM Modi's Popularity
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com