
नई दिल्ली:
लोकपाल बिल पर सोमवार को राज्यसभा में बहस नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों सदनों को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
सोमवार को राज्यसभा में लोकपाल बिल पर बहस होनी थी। इसके लिए छह घंटे का समय तय किया गया था। लेकिन रविवार को केंद्रीय श्रममंत्री शीशराम ओला का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे बीते कई दिनों से गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती थे। 86 साल के शीशराम ओला राजस्थान के झुंझुनू से सांसद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं