विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2021

मुंबई में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार कोविड-19 से नहीं हुई किसी की मौत

महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक मुंबई में एक दिन में 367 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

मुंबई:

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद मुंबई में पहली बार पिछले 24 घंटे में किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई है. महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक मुंबई में एक दिन में 367 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. महानगर में सकारात्मकता दर 1.27% हो गई है, जिसमें अब 5,030 सक्रिय मामले हैं. वहीं, रिकवरी रेट 97 फीसदी है.

अधिकारियों ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटों में 28,600 से अधिक टेस्ट किए गए हैं. हालांकि, शहर में अभी कोई भी एक्टिव कॉन्टेनमेंट जोन नहीं है. वहीं, 50 इमारतें सील रहेंगी. महामारी की दूसरी लहर के चरम के दौरान मुंबई शहर में काफी संख्या में रोजाना मामले दर्ज किए जा रहे थे. 

पूरे देश की बात करें तो कोविड-19 के एक दिन में 14,146 नए मामले सामने आए जो 229 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,95,846 हो गयी जो 220 दिनों में सबसे कम है. 144 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,52,124 हो गयी है. देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,40,67,719 हो गयी है. एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,786 की कमी दर्ज की गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.57 प्रतिशत है. 

कोविड से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.10 प्रतिशत है. शनिवार को कोविड-19 के लिए 11,00,123 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 59,09,35,381 हो गयी है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,34,19,749 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.

100 करोड़ टीके पर जश्न की तैयारी, फोकस चुनावी राज्यों पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com