
नई दिल्ली:
सांप्रदायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दो महीने में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की 600 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा, लगातार बढ़ रही सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के पीछे किसका हाथ है, क्या इन वारदात को वे लोग अंजाम दे रहे हैं, जो सत्ता हथियाना चाहते हैं?
खड़गे ने कहा, संविधान के अनुसार हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और यदि आपके पास सत्ता है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी को दबाओगे। यह देश सभी का है, देश एक रहेगा तो ही आगे बढ़ेगा। खड़गे ने कहा कि यह सिर्फ संयोग नहीं हो सकता कि दंगे सिर्फ वहीं हो रहे हैं, जहां निकट भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सांप्रदायिक हिंसा, लोकसभा, मल्लिकार्जुन खड़गे, सांप्रदायिक संघर्ष, Communal Clashes, Communal Riots, Mallikarjun Kharge