विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2012

प्रणब ने कहा, ममता से नहीं कोई झगड़ा

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल पूर्व वित्त मंत्री प्रणब दा अभी भी ममता बनर्जी से समर्थन की अपील कर रहे हैं। एनडीटीवी की ग्रुप एडिटर बरखा दत्त के साथ इंटरव्यू में प्रणब ने कहा कि ममता से उनका कोई झगड़ा नहीं है।

अपने साक्षात्कार के दौरान मुखर्जी ने कहा, 'मेरा ममता के साथ कोई झगड़ा नहीं है कभी−कभी मैं उनके तरीके से सहमत नहीं होता वह एक पार्टी चलाती है और उनकी कुछ मज़बूरियां हैं। आज तक उन्होंने तय नहीं किया कि वह राष्ट्रपति चुनाव में किसे समर्थन देंगी। अब मैं आधाकारिक तौर पर उम्मीदवार हूं इसलिए ऐसी सभी पार्टियों से समर्थन की अपील करूंगा जिन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि वे किसे समर्थन देंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pranab Mukherjee, प्रणब मुखर्जी, ममता बनर्जी, Mamta Banerjee, झगड़ा