केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि फर्ज अदायगी में कोताही पर पुलिस अधिकारियों के निलंबन की दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग पर सरकार के रुख में कोई तब्दीली नहीं आई है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
शिंदे ने पत्रकारों से कहा, मेरा रुख वही बना हुआ है। रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री ने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार तीन घटनाओं के संबंध में फर्ज अदायगी में कथित कोताही पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों की मांग पर उन अधिकारियों को निलंबित करने पर विचार कर रही है।
शिंदे से जब पूछा गया कि क्या गृह मंत्रालय की गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन क्षेत्र के करीब रेल भवन के निकट से प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने की कोई योजना है, तो उन्होंने संकेत दिया कि ऐसी कोई योजना नहीं है। शिंदे ने कहा, वे जो करना चाहते हैं, उन्हें करने दें।
केंद्रीय गृहमंत्री से जब पूछा गया कि जब राष्ट्रीय राजधानी गणतंत्र दिवस के लिए तैयारी कर रही है, क्या विरोध प्रदर्शन से देश बदनाम होगा, तो शिंदे ने कहा, मुख्यमंत्री को इस पर विचार करना चाहिए। इस बीच, केजरीवाल ने केंद्र के साथ अपने संघर्ष के खात्मे के लिए वार्ता को खारिज कर दिया। उन्होंने राजपथ पर लाखों समर्थकों का जनसैलाब लाने की धमकी दी है, जिससे गणतंत्र दिवस समारोह बाधित हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं