गृह मंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली:
व्यापमं मामले में लगातार हो रही मौतों को लेकर उठ रहे विवाद पर आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि जब तब न्यायालय नहीं कहेगा, मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश सरकार भी चाहती है कि मामले की जांच हो। हाईकोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है। एसआईटी अपनी जांच से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को नहीं, बल्कि उच्च न्यायालय को ही देती हे।
गृह मंत्री ने कहा, जहां तक सीबीआई जांच का सवाल है, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। दोनों न्यायालयों ने यह कहते हुए केस की सीबीआई जांच कराने से मना कर दिया कि हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी मामले की जांच कर रही है। ऐसे में सीबीआई जांच का औचित्य नहीं।
राजनाथ ने आगे कहा, अगर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट यह उचित समझेगा कि एसआईटी ठीक से जांच नहीं कर रहा है और न्यायालय जिस दिन आदेश देगा, राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से इसे स्वीकार करते हुए मामले की सीबीआई जांच कराएगी।
इससे पहले मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सागर में एक 25 वर्षीय महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर के झील में मृत पाए जाने के मामले का व्यापमं से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हर मामले को व्यापमं से जोड़ा जाना ठीक नहीं है।
गृह मंत्री ने कहा, जहां तक सीबीआई जांच का सवाल है, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। दोनों न्यायालयों ने यह कहते हुए केस की सीबीआई जांच कराने से मना कर दिया कि हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी मामले की जांच कर रही है। ऐसे में सीबीआई जांच का औचित्य नहीं।
राजनाथ ने आगे कहा, अगर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट यह उचित समझेगा कि एसआईटी ठीक से जांच नहीं कर रहा है और न्यायालय जिस दिन आदेश देगा, राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से इसे स्वीकार करते हुए मामले की सीबीआई जांच कराएगी।
इससे पहले मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सागर में एक 25 वर्षीय महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर के झील में मृत पाए जाने के मामले का व्यापमं से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हर मामले को व्यापमं से जोड़ा जाना ठीक नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजनाथ सिंह, व्यापमं, व्यापमं घोटाला आरोपी मौत, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सीबीआई जांच, एसआईटी जांच, Rajnath Singh, VYAPAM, Home Minister, CBI Probe, SIT Probe, Madhya Pradesh, VYAPM CBI Probe