विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2020

फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स से जुड़ी कार्रवाई करने योग्य कोई जानकारी नहीं मिली : सरकार

केंद्र सरकार (Central Government) ने मंगलवार को कहा कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को कार्रवाई करने योग्य ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है जिसमें फिल्म उद्योग के लोगों और...

फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स से जुड़ी कार्रवाई करने योग्य कोई जानकारी नहीं मिली : सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार (Central Government) ने मंगलवार को कहा कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) को कार्रवाई करने योग्य ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है जिसमें फिल्म उद्योग के लोगों और नशीले पदार्थों के तस्करों के बीच कथित सांठगांठ का खुलासा होता हो. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि एनसीबी ने स्वयं द्वारा प्राप्त या अन्य सूत्रों से प्राप्त कार्रवाई योग्य जानकारी पर साल भर लगातार तलाशी, जब्ती, गिरफ्तारियां और जांच कीं.

जया बच्चन ने राज्यसभा में रवि किशन को दिया करारा जवाब तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- भस्मासुर की तरह...

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के लॉकडाउन की अवधि के दौरान एनसीबी को ऐसी कोई कार्रवाई योग्य सूचना नहीं मिली जिसमें फिल्म उद्योग के लोगों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच मिलीभगत का खुलासा होता हो.''

रेड्डी ने कहा, ‘‘हालांकि इस संबंध में एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने 28 अगस्त, 2020 को एक मामला दर्ज किया था. इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान में गांजा, हशीश, टेट्रा हाइड्रो कैनिबनोल और लिसर्जिक एसिड डी-एथिलेमाइड जैसे नशीले पदार्थ जब्त किये गये.''

ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज करते हुए मुंबई कोर्ट ने क्या कहा था?

रेड्डी इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान फिल्म उद्योग के लोगों और मादक पदार्थ कारोबार में शामिल लोगों के बीच मिलीभगत के मामले में विस्तृत जांच कराई है.

समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने एक्टर-राजनेता रवि किशन (Ravi Kishan) के सोमवार को संसद में दिए बयान पर निशाना साधा. जया बच्चन ने कहा कि "सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है". इससे पहले, कल गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत (Drug Addiction) का शिकार बॉलीवुड भी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput Case) की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स की चर्चा तेज हो गई है. (इनपुट भाषा से भी)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स से जुड़ी कार्रवाई करने योग्य कोई जानकारी नहीं मिली : सरकार
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com