विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 11, 2020

'नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री, कोई कन्फ्यूजन नहीं', सुशील कुमार मोदी बोले- 'यही हमारा वादा'

सुशील कुमार मोदी ने आज कहा, "नीतीशजी मुख्यमंत्री बने रहेंगे क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धता थी. इस पर कोई भ्रम नहीं है." उन्होंने कहा,"चुनावों में ऐसा होता है, कुछ अधिक सीटें जीतते हैं और कुछ कम जीतते हैं, लेकिन हम समान भागीदार हैं."

Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार विधान सभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) के नतीजों में 74  सीट जीतकर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने कहा है कि नीतीश कुमार ही गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री होंगे. इस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. राज्य के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा, "नीतीशजी मुख्यमंत्री बने रहेंगे क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धता थी. इस पर कोई भ्रम नहीं है." उन्होंने कहा,"चुनावों में ऐसा होता है, कुछ अधिक सीटें जीतते हैं और कुछ कम जीतते हैं, लेकिन हम समान भागीदार हैं."

नीतीश की पार्टी जेडीयू से अधिक सीटें जीतने के एक दिन बाद बीजेपी तरफ से यह बयान आया है. इस बात की चर्चा चल रही थी कि क्या गठबंधन में बड़े भाई का दर्जा छिनने के बाद भी नीतीश कुमार गठबंधन के सीएम होंगे या नहीं? कई लोग इस पर सवाल उठा रहे थे लेकिन बीजेपी ने जवाब देकर सबका मुंह बंद करा दिया है.

'यह नरेंद्र मोदी की जीत है', बिहार चुनाव नतीजों पर बोले चिराग पासवान

बीजेपी ने अपने दम पर बिहार में कभी शासन नहीं किया है और नीतीश कुमार के बिना राज्य में सत्ता भी बरकरार नहीं रख सकी है, लेकिन इस बार के चुनावी नतीजों में बीजेपी जेडीयू से बहुत आगे है. सूत्रों का कहना है कि ऐसे में नीतीश कुमार के चौथे कार्यकाल में शक्ति संतुलन अलग होने की संभावना है.

नीतीश के 5 मंत्री हारे चुनाव, एक को BJP के बागी ने हरवाया, लालू यादव के समधी की भी हार

243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनाव नतीजों में 75 सीटों के साथ राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि 74 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर रही है. नीतीश कुमार की पार्टी 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है. सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए को 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुआ है. विपक्षी महागठबंधन 110 सीटें जीतने में कामयाब रहा है. दर्जन भर से ज्यादा सीटें हैं जहां हार-जीत का अंतर बहुत कम वोट रहे हैं. हिलसा में जेडीयू उम्मीदवार ने मात्र 12 वोटों से राजद उम्मीदवार पर जीत हासिल की है.

वीडियो: बिहार में NDA सरकार, फिर मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आज मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
'नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री, कोई कन्फ्यूजन नहीं', सुशील कुमार मोदी बोले- 'यही हमारा वादा'
दिल्ली से मुंबई तक... आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात; जानें पूरा शेड्यूल
Next Article
दिल्ली से मुंबई तक... आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात; जानें पूरा शेड्यूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;