जदयू विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा करने के लिए सोमवार दोपहर डेढ़ बजे राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात करेंगे। राजभवन के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल सोमवार सुबह नौ बज कर 30 मिनट पर कोलकाता से पटना लौटेंगे।
संवाददाताओं को समारोह के बारे में भेजे गए आमंत्रण के अनुसार, त्रिपाठी दोपहर साढ़े बारह बजे राजभवन में मुख्य सूचना आयुक्त को शपथ दिलाएंगे।
आज दिन में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधारी ने नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल के नए नेता के तौर पर मान्यता दे दी। अब नीतीश सरकार बनाने का दावा करने के लिए तैयार हैं और सभी की नजरें राजभवन पर लगी हैं।
इससे पहले दिन में नीतीश ने जदयू, राजद, कांग्रेस, भाकपा और एक निर्दलीय विधायक की ओर से उन्हें समर्थन देने का पत्र राजभवन को सौंप दिया। उन्होंने 233 सदस्यीय सदन में उन्हें 130 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं