विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2020

बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार का राज बरकरार, तेजस्वी की आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार का राज बरकरार, तेजस्वी की आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी
पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

Bihar Assembly Results 2020: बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के परिणाम बुधवार को तड़के चार बजे के बाद घोषित हो गए. इस चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) को साफ बहुमत मिल चुका है. सबसे अंत में एक सीट का परिणाम घोषित हुआ जिस पर जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने जीत हासिल की. एनडीए को 125 और महागठबंधन (Mahagathbandhan) को 110 सीटें मिली हैं. एनडीए ने 125 सीटें जीतकर बहुमत का जादुई आंकड़ा प्राप्त कर लिया. तेजस्वी यादव की आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. बीजेपी 74 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

चुनाव आयोग (Election Commission) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में सत्ताधारी एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने चार सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.

दूसरी तरफ विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी (RJD) ने 75 सीटों पर, कांग्रेस (Congress) ने 19 सीटों पर, भाकपा माले (CPI ML) ने 12 सीटों पर, भाकपा (CPI) एवं माकपा (CPM) ने दो-दो सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) ने 5 सीटें, लोजपा (LJP) एवं बसपा (BSP) ने एक-एक सीट जीती है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है.

वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में जेडीयू ने फिर से जीत दर्ज की है.

किसे कितनी सीटें मिलीं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन  (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen) को पांच, बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को एक, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को 74, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) को दो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (Communist Party of India-Marxist) को दो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (Communist Party of India-Marxist-Leninist Liberation) को 12, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha-Secular) को चार, निर्दलीय (Independent) को एक, कांग्रेस (Congress) को 19, जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) को 43, लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) को एक, राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) को 75, विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) को चार सीटें मिलीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com