विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2012

आरोप बेबुनियाद, दामन साफ, जांच करा लें : गडकरी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि वह किसानों के लिए लम्बे समय से काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने जो आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं। गडकरी ने कहा कि वह विदर्भ में सिंचाई सुविधाओं के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। केजरीवाल के आरोपों पर उनका कहना है कि उनका (गडकरी का) दामन साफ है और वह हर जांच के लिए तैयार हैं।

जिस जमीन के बारे में केजरीवाल ने बात कही उस पर गडकरी ने कहा कि उनकी संस्था किसानों के हित के लिए काम कर रही है। उनका दावा है कि उनके प्रयास से लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मिला है। गडकरी ने दावा कि सरकार ने 11 साल के लिए लीज पर यह जमीन उनकी एनजीओ को दी है जहां पर प्रयोग कर गन्ने की पौध तैयार की जाती है और सब्सिडी पर किसानों को दिए जाते हैं ताकि वे  भी पश्चिमी महाराष्ट्र के किसानों की भांति तरक्की कर सकें।

गडकरी ने कहा कि जिस किसान का नाम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में लिया वह आज भी उसी जमीन पर खेती कर रहा है।

केजरीवाल के आरोपों पर गडकरी का कहना है कि यह सब कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। गडकरी का कहना है कि तमाम तकनीक का सहारा लेकर वह किसानों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को स्वयं वहां आकर देखना चाहिए कि संस्था क्या काम कर रही है।

जहां तक सिंचाई परियोजना के पानी के प्रयोग का सवाल है तो गडकरी ने कहा कि मात्र 0.85 प्रतिशत पानी ही उनकी परियोजना को दिया गया है। इसी के साथ उनका कहना है कि जिस प्रकार केजरीवाल ने बखान किया है कि एक पावर प्रोजेक्ट, चीनी मिलें और कई कारखानें हैं। इस पर गडकरी ने कहा कि यह सब एक ही स्थान पर हैं और सब एक दूसरे जुड़े हुए हैं।

नितिन गडकरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पार्टी नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, प्रकाश जावडेकर आदि ने भी संवाददाताओँ से कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष के साथ हैं। उनका कहना है कि पार्टी अध्यक्ष ने आरोपों को पुरजोर जवाब दे दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitin Gadkari, Arvind Kejriwal, Land Scam Allegations, नितिन गडकरी, अरविंद केजरीवाल, जमीन घोटाला