सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए 90 एम्बुलेंस, नितिन गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को 90 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई.

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए 90 एम्बुलेंस, नितिन गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए 90 एम्बुलेंस
  • नितिन गडकरी ने एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री हैं नितिन गडकरी
नई दिल्ली:

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को 90 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई. ये एम्बुलेंस सड़क दुर्घटना पीड़ितों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएंगे. ये एम्बुलेंस 18.63 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बुनियादी जीवन रक्षक सुविधाओं वाले ये एम्बुलेंस अंडमान- निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड के लिए हैं.

सड़क दुर्घटना के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में प्रतिदिन 415 मौतें होती हैं. अगर घायलों को दुर्घटना के तुरंत बाद बुनियादी चिकित्सा इलाज उपलब्ध कराया जाए तो लगभग 40 फीसदी जिंदगियों को बचाया जा सकता है.

नया भारत बन रहा है, अगले 5 साल में बुनियादी ढांचा अमेरिका, यूरोप से कम नहीं होगा : नितिन गडकरी

एम्बुलेंस का विनिर्माण टाटा मोटर्स ने किया जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) ने इसे खरीदा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: हॉट टॉपिक : NDTV से खास बातचीत में बोले नितिन गडकरी - बंगाल में मुख्यमंत्री कोई बाहरी नहीं होगा



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)