नितिन गडकरी का फाइल फोटो...
नागपुर:
पद्म पुरस्कारों की चाहत में लोग सिफ़ारिशें चाहते हैं। ये कहना है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का। नागपुर में रमाबाई रानाडे पुरस्कार वितरण समारोह में गडकरी ने कहा कि पुरस्कारों की वजह से सिर दर्द होने लगा है। लोग पीछे पड़ जाते हैं।
गडकरी ने मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख का ज़िक्र करते हुए कहा कि आशा पारेख पद्मभूषण पाने की चाह में मुंबई में मेरे घर की लिफ़्ट ख़राब होने के बावजूद 12 मंज़िलें चढ़कर पहुंची थीं। मुझे बड़ा ख़राब लगा था।' पारेख ने मुझसे कहा कि 'फ़िल्मों में मेरा योगदान देखते हुए मुझे पद्मभूषण मिलना चाहिए।'
गडकरी ने मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख का ज़िक्र करते हुए कहा कि आशा पारेख पद्मभूषण पाने की चाह में मुंबई में मेरे घर की लिफ़्ट ख़राब होने के बावजूद 12 मंज़िलें चढ़कर पहुंची थीं। मुझे बड़ा ख़राब लगा था।' पारेख ने मुझसे कहा कि 'फ़िल्मों में मेरा योगदान देखते हुए मुझे पद्मभूषण मिलना चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पद्म पुरस्कार, नितिन गडकरी, आशा पारेख, पद्मभूषण पुरस्कार, Padma Awards, Nitin Gadkari, Asha Parekh, Padam Bhushan