विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2019

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 2 साल बढ़ा

सरकार ने बुधवार को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल और बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दिया. 

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 2 साल बढ़ा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल और बढ़ गया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सरकार ने बुधवार को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल और बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दिया. सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, "नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने नीति आयोग के सीईओ का कार्यकाल 30 जून 2019 से आगे दो साल और बढ़ाकर 30 जून 2021 तक करने को मंजूरी प्रदान की है. यह उन्हीं शर्तो पर होगी जिन पर पूर्व में मंजूरी प्रदान की गई थी". 

रिजर्व बैंक के ऋण संबंधी सर्कुलर को रद्द करने के कोर्ट के फैसले के बाद नए नियम की ज़रूरत : अमिताभ कांत

केरल कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी कांत ने 17 फरवरी 2016 को नीति आयोग के पहले पूर्णकालिक सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सचिव के तौर पर सेवानिवृत्ति के बाद उनको नीति आयोग का सीईओ बनाया गया था. उनको पहले दो साल का कार्यकाल प्रदान किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 जून 2019 तक कर दिया गया था. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: