विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

निठारी कांड : सुरेंद्र कोली छठे मामले में दोषी करार, सजा सात अक्तूबर को सुनाई जाएगी

निठारी कांड : सुरेंद्र कोली छठे मामले में दोषी करार, सजा सात अक्तूबर को सुनाई जाएगी
सुरेंद्र कोली का फाइल फोटो...
गाजियाबाद: निठारी नरसंहार मामले से जुड़े पांच मामले में दोषी करार दिया जा चुका सुरेंद्र कोली आज छठे मामले में अपहरण, हत्या, बलात्कार और सबूत नष्ट करने का दोषी ठहराया गया. पिछले पांच मामलों में दोषी ठहराए जा चुके कोली को इन मामलों में मौत की सजा सुनाई गई थी. आज वह छठे मामले में भी दोषी ठहराया गया.

सीबीआई के न्यायाधीश पवन तिवारी ने उसे कोली के नियोक्ता मनिंदर सिंह पंधेर के घर पर काम करने वाली 25 वर्षीय सहायिका के मामले में दोषी ठहराया. यह सहायिका 31 अक्तूबर 2006 को लापता हो गई थी. कोली की सजा पर फैसला सात अक्तूबर को सुनाया जाएगा.

विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि सीबीआई न्यायाधीश ने कोली को महिला का अपहरण करने, उसकी हत्या करने और बलात्कार करने तथा सबूत नष्ट करने का दोषी ठहराया.

निठारी मामला वर्ष 2006 में तब सामने आया था जब पुलिस ने नोएडा के इस गांव में पंधेर के आवास के निकट 19 लोगों की खोपड़ियां और हड्डियां पाई थीं. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी.

कुल 19 मामले दर्ज किए गए और तीन मामलों में सबूतों के अभाव के चलते सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. कोली के खिलाफ 16 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से पांच में अदालत उसे मौत की सजा सुना चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निठारी कांड, सुरेंद्र कोली, नोएडा, सीबीआई, Nithari Case, Surendra Koli, Noida, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com