रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
चेन्नई:
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनको इस बात का गर्व है कि दुनिया के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद के नेता हैं.
सीतारमण ने कहा, ‘‘मोदी जी में अनुशासन और गरीबों के लिए सहानुभूति जैसे गुण हैं. वह सार्वजनिक जीवन में आए और अब महान नेता हैं. मुझे गर्व है कि उनके जैसे कद के नेता हैं.’’ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजराती में लिखी गई कविताओं के तमिल अनुवाद के विमोचन के बाद रक्षा मंत्री ने यह बात कही.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की कविताएं अब मलयाली में भी, काव्य संग्रह का विमोचन हुआ
तमिल में सीतारमण ने कहा कि वह मोदी को कवि के रूप में देखकर खुश हैं. जाने-माने तमिल कवि वैरामुतु ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कवि के रूप में उनकी प्रतिभा की सराहना की जानी चाहिए. कविता संग्रह का अनुवाद संस्कृत की प्रोफेसर राजलक्ष्मी श्रीनिवासन ने किया है.
(इनपुट भाषा से)
सीतारमण ने कहा, ‘‘मोदी जी में अनुशासन और गरीबों के लिए सहानुभूति जैसे गुण हैं. वह सार्वजनिक जीवन में आए और अब महान नेता हैं. मुझे गर्व है कि उनके जैसे कद के नेता हैं.’’ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजराती में लिखी गई कविताओं के तमिल अनुवाद के विमोचन के बाद रक्षा मंत्री ने यह बात कही.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की कविताएं अब मलयाली में भी, काव्य संग्रह का विमोचन हुआ
तमिल में सीतारमण ने कहा कि वह मोदी को कवि के रूप में देखकर खुश हैं. जाने-माने तमिल कवि वैरामुतु ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कवि के रूप में उनकी प्रतिभा की सराहना की जानी चाहिए. कविता संग्रह का अनुवाद संस्कृत की प्रोफेसर राजलक्ष्मी श्रीनिवासन ने किया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं