झांसी:
उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार तड़के एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की आपस में हुई टक्कर में दो नाबालिगों और पांच महिलाओं समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
यह दुर्घटना झांसी जिले के मोठ शहर में हुई। झांसी के एसएसपी ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक एक ट्रैक्टर से भिड़ गया
ट्रैक्टर में 40 से 50 लोग सवार थे। ये लोग भुजोंद गांव से मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित रतन गढ़ माता के मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि सात अन्य घायलों ने झांसी के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दम तोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झांसी में सड़क हादसा, ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर, झांसी-कानपुर हाइवे, Jhansi Road Accident, Trcuk-tractor Collision, Jhansi-Kanpur Highway