विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

फिल्म समीक्षक निखत काजमी का निधन

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वरिष्ठ फिल्म समीक्षक व पत्रकार निखत काजमी का 53 वर्ष की अवस्था में शुक्रवार को निधन हो गया। वह स्तन कैंसर से पीड़ित थीं।
नई दिल्ली: वरिष्ठ फिल्म समीक्षक व पत्रकार निखत काजमी का 53 वर्ष की अवस्था में शुक्रवार को निधन हो गया। वह स्तन कैंसर से पीड़ित थीं।

निखत का एक अस्पताल में सुबह 8.30 बजे निधन हुआ। वह अपनी पीछे पुत्र रेहान (26) को छोड़ गई हैं।

ज्ञात हो कि निखत पिछले दो दशकों से अधिक समय से समाचार पत्र 'टाइम्स आफ इंडिया' के लिए लिखती आ रही थीं और 'साड्डा अड्डा', 'चालीस चौरासी', 'घोस्ट' और हालीवुड फिल्म 'बिल्ट्ज' की उनकी समीक्षाएं पिछले सप्ताह प्रकाशित हुई थीं।

फिल्मों के प्रति निखत की चाहत इतनी ज्यादा थी कि बीमारी भी उन्हें इस चाहत से दूर नहीं रख पाई और वह फिल्मों को देखने थियेटर ह्वीलचेयर में आया करती थीं।

निखत के निधन पर बॉलीवुड गमगीन है। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, "मैंने अपनी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' की समीक्षा पढ़ी थी जिसे निखत काजमी ने लिखा था। अभिनय में जहां भी सुधार की गुंजाइश हो सकती थी उन्होंने उस ओर इशारा किया।"

फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, "निखत के असमय निधन के बारे में सुनकर मैं सदमे में हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nikhat Kazmi, निखत काजमी