विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2014

सिर और चेहरे पर चोटों की वजह से हुई नीडो तानिया की मौत : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

सिर और चेहरे पर चोटों की वजह से हुई नीडो तानिया की मौत : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली में अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत के सिलसिले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, नीडो की मौत सिर और चेहरे पर आई चोटों की वजह से हुई है।

पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि अरुणाचल प्रदेश के युवक नीडो तानिया की मौत सिर और फेफड़े में गंभीर चोट लगने से हुई।

उल्लेखनीय है कि 20 वर्षीय नीडो की मौत 30 जनवरी को कुछ ही घंटों बाद हो गई थी, जब लाजपत नगर बाजार में उसकी कुछ दुकानदारों ने पिटाई कर दी थी। नीडो के दोस्त का आरोप था कि नस्ली टिप्पणी के बाद नीडो और दुकानदारों में भिड़ंत हो गई थी। अभी तक नीडो की मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग पाया था लेकिन, परिजनों का आरोप था कि उसकी मौत चोट के कारणों से हुई थी।

कोर्ट में पिछली पेशी के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी पर हाईकोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई थी। शुक्रवार को दूसरी पेशी के दौरान भी कोर्ट ने पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश न करने और एफएसएल की रिपोर्ट न पेश करने पर लताड़ लगाई थी। अपनी इस नाकामी पर पुलिस का कहना था कि कई केसों की वजह से एफएसएल यह कर पाने में नाकाम रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीडो तानिया, नीडो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, Nido Tania, Nido Tania Died, Postmartam Report Of Nido
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com