विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

भारतीय रेलवे दिखेगी अब नए अवतार में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने उठाया बीड़ा

भारतीय रेलवे दिखेगी अब नए अवतार में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने उठाया बीड़ा
फाइल फोटो
लखनऊ: रेलवे का कायाकल्प करने का मिशन शुरू हो गया है। ट्रेन के कोच न केवल नए कलेवर में नजर आएंगे, बल्कि सीट, प्लेटफॉर्म, वॉशरूम आदि भी नए डिजाइन में नजर आएंगे।

डिजाइनिंग का यह कार्य अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) करेगा। रेलवे ने इस कार्य के लिए एनआईडी के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत एनआईडी रेलवे के कोच, वॉशरूम, पैंट्रीकार, शेड और प्लैटफॉर्म आदि को डिजाइन करेगा।

एक अधिकारी ने रेलवे के एनआईडी से समझौते के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु के हवाले से बताया कि रेलवे के पास कोच, वॉशरूम आदि के लिए पहले से डिजाइन हैं, लेकिन अब रेलवे चाहता है कि इन सभी सेवाओं के लिए डिजाइन और बेहतर हों, ताकि यात्रियों को संतुष्टि मिले।

उन्होंने कहा कि समझौते के तहत रेलवे एनआईडी को 10 करोड़ रुपये देगा। इस रकम से एनआईडी परिसर में ही रेलवे के लिए डिजाइन सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनआईडी ट्रेनों में ऊपर की बर्थ के लिए सीढ़ियां भी डिजाइन करेगा। यही नहीं, स्टेशनों पर रोशनी के लिए भी वह खंभों को डिजाइन करेगा।

रेल अधिकारी ने कहा कि रेलवे को अभी बड़ी संख्या में नए कोच की जरूरत है। उन्होंने बताया कि एनआईडी से समझौता 10 साल के लिए हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे, ररेलवे का कायाकल्प, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, रेलवे का नया रूप, Railway, Indian Railway In New Form, National Institute Of Design, New Designed Railway Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com