
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पिछले साल जून से सितंबर के बीच कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में बनाए जा रहे स्वदेशी विमानवाहक पोत (Indigenous Aircraft Carrier) से महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर की चोरी के आरोप में बिहार और राजस्थान के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर में केरल पुलिस से जांच अपने हाथों में ली थी. NIA ने बताया कि उसने चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को बरामद कर लिया है. इसमें प्रोसेसर, रैम और ड्राइव शामिल है, जिनमें देश की सुरक्षा से जुड़े डेटा हैं.
आंतकवादी रोधी एजेंसी NIA की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कई राज्यों तक फैली नौ महीने की व्यापक साइंटिफिक जांच के बाद बुधवार को सुमित कुमार सिंह (23) और दया राम (22) को गिरफ्तार किया गया है.
NIA ने बताया, "सुमित सिंह को बिहार के मुंगेर जिले और दया राम को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने संघन जांच-पड़ताल के बाद अपना जुर्म कबूल किया है. चुराए गए कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बरामद किया गया है." एजेंसी ने कहा कि बिहार, राजस्थान और गुजरात में तलाशी अभियान के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है.
एनआईए के बयान के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों में 5 माइक्रो-प्रोसेसर, 10 रैम, पांच सॉलिड स्टेट ड्राइव्स के साथ मल्टीफंक्शनल कंसोल शामिल है.
जांच में पता चला है कि सिंह और दया राम, जो कि ठेके पर काम करने वाले वर्कर्स थे, निर्माणाधीन एयरक्राफ्ट पर पेटिंग के काम से जुड़े थे. इन लोगों ने पैसों के लिए उपकरणों को चुराया और सितंबर में अपने घर चले गए. जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज करके केरल पुलिस ने जांच शुरू की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं