विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2019

बम की खबर पर मचा हड़कम्प, नागपुर में चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन की हुई जांच

जांच की गई तो जानकारी झूठी निकली, खोजी कुत्ता पुलिस को 10 किलोग्राम यूरिया लेकर जा रहे झांसी के चार लोगों के पास ले गया

बम की खबर पर मचा हड़कम्प, नागपुर में चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन की हुई जांच
प्रतीकात्मक फोटो.
नागपुर:

ट्रेन में बम की खबर मिलने पर ट्रेन संख्या 12611 चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को शनिवार रात नागपुर स्टेशन पर एक घंटे से अधिक समय तक रोककर रखा गया. अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन को रात 8 बजकर 45 मिनट पर रोक दिया गया और उसके बाद रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षाबल के जवानों और डॉग स्क्वॉड द्वारा ट्रेन की पूरी तरह से जांच की गई.

उन्होंने कहा,"किसी ने पुणे रेलवे पुलिस को ट्रेन में बम होने के बारे में खबर दी. यह संदेश नागपुर पुलिस को दिया गया, जिसके बाद ट्रेन की जांच की गई लेकिन जानकारी झूठी निकली."  खोजी कुत्ता पुलिस को 10 किलोग्राम यूरिया लेकर जा रहे झांसी के चार लोगों के पास ले गया जो ट्रेन के एक डिब्बे में सवार थे.

रेलवे पुलिस ने बताया कि चारों व्यक्ति आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक यूरिया निर्माण कंपनी में काम करते हैं. उनके संतोषजनक जानकारी देने पर उन्हें जाने दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com