विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2021

भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी

भारत में सक्रिय मामले की संख्या 3,33,725 है और रिकवरी रेट 97.63% है. पिछले 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,17,88,440 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी
देश में आज कोरोना के मामले बढ़कर 45 हजार से ऊपर आए हैं...
नई दिल्ली:

भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.पिछले 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आए और 607 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामले की संख्या 3,33,725 है और रिकवरी रेट 97.63% है. पिछले 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,17,88,440 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट  2.02% है, जो कि पिछले 62 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.58% है जो कि पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. कोरोना से अब तक 436365 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 80,40,407 वैक्सीन डोज लगीं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 60,38,46,475 हो चुका है.

बच्चों को टीका अक्टूबर से लगेगा
NTAGI चीफ एनके अरोड़ा ने बताया कि अक्टूबर से बच्चों को टीका लगेगा. इसमें भी गंभीर बीमारी वाले बच्चों  की लिस्ट तैयार होगी. टीका सबसे पहले इन्हीं बच्चों को लगेगा. वैसे राज्य सरकारों को सुझाव है कि बौद्धिक विकास के लिए प्राथमिक स्कूल जल्दी खोलें. 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चों की एक सूची (List) तैयार की जाएगी, ताकि टीके की प्राथमिकता तय की जाए. Zycov D वैक्सीन के Roll out से पहले ये लिस्ट सार्वजनिक की जाएंगी. इस लिस्ट के आधार पर अक्टूबर से 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चे को टीका मिलना शुरू हो जाएगा. 

केरल में एक दिन में 31,000 से अधिक संक्रमित मिले
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- एक दिन में लगभग 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. एक दिन में 31,000 से अधिक संक्रमित मिले हैं. राज्य सरकार ने इस बढ़ोत्तरी के लिए 'ओणम' को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य में 19.03 प्रतिशत की पॉजीटिविटी रेट के साथ 215 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में बुधवार को कोविड के 31,445 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई जबकि कोविड से मौत का आंकड़ा 19,972 हो गया.

दिल्ली में कोरोना वायरस के 35 नए मामले
वहीं दिल्ली में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- एक दिन में कोरोना वायरस के 35 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान वायरस की वजह से एक मरीज की मौत भी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कुल 25,080 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 389 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 103 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.27 फीसदी, रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. इसके अलावा ICMR पोर्टल पर मंडोली जेल से जुड़े पिछले हफ्तों के 30 मामले अपलोड किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com