देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सोनिया और राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंडित नेहरू की समाधि पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी इस मौके पर मौजूद थे। सभी नेताओं ने पंडित नेहरू की समाधी पर फूल अर्पित किए। इस बार पंडित नेहरू की जयंती विवादों भी घिर गई है और इसकी वजह है केंद्र की एनडीए सरकार भी पंडित नेहरू की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने पंडित नेहरू की याद में एक कार्यक्रम एक दिन पहले ही दिल्ली में आयोजित
कर लिया।
वहीं 18 नवंबर को भी इससे जुड़ा एक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस ने विदेशी नेताओं के साथ कई विपक्षी पार्टियों को बुलाया है, लेकिन प्रधानमंत्री को इसमें आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे बीजेपी नाराज है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं