'दुनिया में दूरी पाटने का काम कर रहा है सोशल मीडिया'

'दुनिया में दूरी पाटने का काम कर रहा है सोशल मीडिया'

BSNL के अध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव (बाएं) के साथ डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट शुभो सेनगुप्ता

नई दिल्ली:

एनडीटीवी के 'यूथ फॉर चेंज' कार्यक्रम के पांचवें सत्र 'कितने दूर-कितने पास' में युवाओं के बीच सोशल मीडिया की लोकप्रियता और प्रभाव पर चर्चा की गई.  क्या सोशल मीडिया दुनिया में दूरी पाटने का काम कर रहा है...? इस सवाल पर बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव का मानना है कि तकनीक से लोग जुड़ते भी हैं. लेकिन यह अपनी जगह दुर्भाग्य है कि बेटा अपनी मां से मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाता, लेकिन खुशी की बात है कि सोशल मीडिया के जरिये बात कर पाता  है. यह विरोधाभास है.

श्रीवास्तव साथ ही कहते हैं, डिजिटल मीडियम से बीएसएनएल में पोर्टल में शिकायत दर्ज की जा सकती है और समाधान भी मिलता है. डिजिटल इंडिया का गांव तक पहुंच रहा है.

वहीं डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट शुभो सेनगुप्ता का कहना है कि आज मेरी मां मेरी बेटी से चैट पर बात करती है. सोशल मीडिया पर वर्तमान ज्यादा महत्वपूर्ण है. भविष्य के बारे में यही तय करता है.

सोशल मीडिया को लेकर उद्यमी एवं एथिकल हैकर साकेत मोदी का कहना है कि लोगों के पास स्मार्टफोन है, लेकिन लोगों के पास फोन का प्रयोग करने की ट्रेनिंग नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से सीबीएसई का सिलेबस चेंज नहीं हुआ है.

वहीं पम्मी अंटी के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता एवं कॉमेडियन सुमेर पसरीचा कहते हैं कि इस किरदार को शुरू में कुछ लोगों ने सराहा बाद में यह सिलसिला जैसा बन गया. वह कहते हैं, सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफॉर्म देता है. मैंने सोचा ही नहीं था पम्मी आंटी के बारे में, सोचता तो शायद पम्मी आंटी जहां हैं, वहां नहीं होती.'

इस कार्यक्रम के विभिन्‍न सत्रों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेडल जीतने के बाद ही लोगों से हमें प्यार मिला, रियो से पहले सिर्फ NDTV ने हमारी बात की : दीपा मलिक
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
योग से आपका हार्डवेयर भी अच्छा रहेगा और सॉफ्टवेयर भी : योगगुरु रामदेव
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की को इतना तैयार करो कि उसको किसी की जरूरत न पड़े : एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शर्मनाक है कि आज भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता करने की जरूरत है : प्रसून जोशी
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज लोग पानी के लिए लड़ रहे हैं, लड़ना ही है तो धरती को बचाने के लिए लड़ें : दीया मिर्जा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अगर कभी लड़कियों पर फब्तियां नहीं कसी जातीं तो आश्चर्य होता है : तापसी पन्नू
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमें लड़कों के सामने उदाहरण पेश करना होगा, वे जरूर बदलेंगे : अमिताभ बच्चन
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारत के युवा इसकी ताकत, देश को दोबारा महान बनाएंगे : डॉ. प्रणय रॉय
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com