विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2017

एनडीटीवी के पत्रकार से जबरन लगवाया जय श्रीराम का नारा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घटना की निंदा

पत्रकार को जय श्रीराम बोलने पर मजबूर करने की इस खबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में अपनी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने पत्रकार से जबरन जय श्रीराम बुलवाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी.

एनडीटीवी के पत्रकार से जबरन लगवाया जय श्रीराम का नारा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घटना की निंदा
एनडीटीवी के पत्रकार मुन्ने भारती.
नई दिल्ली: एनडीटीवी के पत्रकार मोहम्मद अतहरुद्दीन 'मुन्ने भारती' के साथ हुई घटना की मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस जांच कर रही है. मुन्ने भारती ने बताया है कि कथित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज़बरदस्ती जय श्रीराम बोलने को कहा और नहीं बोलने पर कार जला देने की धमकी दी.

पत्रकार को जय श्रीराम बोलने पर मजबूर करने की इस खबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में अपनी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने पत्रकार से जबरन जय श्रीराम बुलवाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सहन नहीं की जाएंगी.

बता दें कि मुन्ने भारती दिल्ली से अपने गृह प्रदेश बिहार में गए हुए हैं. 28 जून 2017 को बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से समस्तीपुर नेशनल हाईवे 28 टोल टैक्स बैरियर से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर दूर मारकन इलाके में उनका परिवार उन्मादियों के जुनून का शिकार होते-होते बच गया.

उन्होंने बताया कि मैं अपने 91 वर्षीय पिता कलामउददीन, 84 वर्षीय माता हसीना बेगम के साथ पत्नी तरन्नुम अतहर के साथ दो बच्चे मुस्तफ़ा अतहर और अली अतहर के साथ अपने ननिहाल रहीमाबाद जो समस्तीपुर में है, के लिए वैशाली जिले को करनेजी गाँव से कार से जा रहा था. 
मुन्ने भारती का कहना है कि जब  वह मुज़फ़्फ़रपुर से समस्तीपुर नेशनल हाईवे 28 पर टोल टैक्स बैरियर पर टैक्स अदा करके एक-डेढ़ किलोमीटर ही चले तो देखा सड़क के एक किनारे दर्जनों ट्रकों के साथ अन्य वाहन सड़क के किनारे खड़े हैं. दूसरी तरफ ख़ाली जगह होने के कारण वह अपनी कार आगे ले गए. 

थोड़ी ही दूर जाने के बाद उन्होंने देखा कि एक बड़ा ट्रक बीच सड़क में खड़ा है. उन्होंने उतरकर वहाँ मौजूद एक लड़के से पूछा कि रास्ता क्यों जाम है, उसने मुन्ने भारती की कार की तरफ देखते हुए कहा कि जल्दी कार वापस ले जाइये वरना लोग आग लगा देंगे. ये कौन लोग हैं, के जवाब में उस लड़के ने बताया कि आगे दंगा हो गया है, इस लफ़्ज़ के बाद दहशत में मुन्ने भारती भागकर गाड़ी में बैठकर कार वापस मोड़ने की कोशिश करने लगे कि तभी ट्रक की तरफ से लगभग 4-5 लोग लाठी डंडों से लैस कार पर आ धमके. 

दो लोगों ने कार के शीशे के पास आकर मुन्ने भारती से कहा, बोलो जय श्रीराम वरना कार फूँक देंगे. डर कर मुन्ने भारती ने नारा लगाया और अपनी कार को लेकर भाग निकले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: