विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2011

सरोजनी नगर और खान मार्केट को मिलेगा नया रूप

नई दिल्ली: एनडीएमसी अब दिल्ली के दो बड़े बाजार सरोजनी नगर और खान मार्केट को एक नया रूप देने में जुट गई है। 2021 के मास्टर प्लान के हिसाब से दोनों ही बाजारों में सभी दुकानों को एक जैसा यानी कि एक स्टैंडर्ड लुक दिया जाएगा। वैसे बीते कुछ दिनों से सरोजनी नगर और खान मार्केट दोनों ही जगह फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने का काम भी चल रहा है। एनडीएमसी ने सभी दुकानदारों के साथ एक मीटिंग भी बुलाई है जिसमें इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि कैसे बाज़ारों में सुरक्षा बढ़ाई जाए। इसके अलावा खान मार्केट में आधुनिक पार्किंग बनाने की भी योजना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीएमसी, खान मार्केट