विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

अब दिल्ली की डलहौजी रोड का नाम होगा 'दारा शिकोह रोड'?

अब दिल्ली की डलहौजी रोड का नाम होगा 'दारा शिकोह रोड'?
नई दिल्‍ली: अब दिल्ली की डलहौज़ी रोड का नाम बदलकर 'दारा शिकोह रोड' हो सकता है. नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक इलाके में NDMC के अंतर्गत पड़ने वाली इस सड़क का नाम बदलने के लिए सोमवार सुबह NDMC में एक बैठक बुलाई गई है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी सांसद और NDMC सदस्य मिनाक्षी लेखी ने ये प्रस्ताव रखा है कि डलहौज़ी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड किया जाए. मीनाक्षी लेखी ने दलील दी है कि 'मुग़ल बादशाह शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह ने हिन्दू मुस्लिम एकता और भाईचारे को बढ़ावा दिया दिया. वो कला और संगीत के बड़े जानकार थे और उन्होंने अपनी आखिरी सांस दिल्ली में ली इसलिये डलहौज़ी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड किया जाए.'

लेकिन आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैंट के विधायक और NDMC सदस्य कमांडो सुरेंद्र सिंह ने इसका विरोध किया है. सुरेंद्र सिंह के मुताबिक 'दिल्ली में जाटों कि आबादी काफी अधिक है और चारों तरफ से हरियाणा, राजस्थान और वेस्टर्न यूपी है जहां जाटों कि आबादी काफी अधिक है उनकी भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए NDMC रोड का नाम बदलना ही है तो महाराजा सूरजमल रखा जाना चाहिए.'

आपको बता दें इससे पहले भी अभी कुछ महीने पहले पीएम निवास वाली सड़क का नाम रेस कोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग रख दिया गया था और साल 2015 में औरंज़ेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डलहौजी रोड, दारा शिकोह रोड, एनडीएमसी, अरविंद केजरीवाल, Dalhousie Road, Dara Shikoh Road, NDMC, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com