विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से तीन तलाक, बहुविवाह पर पाबंदी की मांग की

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से तीन तलाक, बहुविवाह पर पाबंदी की मांग की
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल अपने हलफनामे में तीन तलाक या तलाक-ए-बिदत और बहुविवाह पर पाबंदी लगाने की मांग की है. आयोग ने इस आधार पर तीन तलाक और बहुविवाह पर पाबंदी की मांग की है कि यह प्रथाएं मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ हैं.

हलफनामे में कहा गया, ‘‘तीन तलाक (तलाक-ए-बिदत), निकाह हलाला और बहुविवाह असंवैधानिक हैं क्योंकि वे मुस्लिम महिलाओं (या मुस्लिम समुदाय में ब्याही गई महिलाओं) के अधिकारों का हनन करते हैं, जो उनके और उनके बच्चों के लिए नुकसानदेह होता है. लिहाजा, इन प्रथाओं पर सख्ती से पाबंदी लगाई जानी चाहिए.’’ आयोग ने हलफनामे में यह भी कहा कि वह पिछले महीने उच्चतम न्यायालय में केंद्र की ओर से अपनाए गए रुख का समर्थन करता है.

हलफनामे के मुताबिक, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार के रुख का समर्थन करता है और उनकी ओर से दाखिल हलफनामे को सही मानता है.’’ राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि न्यायालय के समक्ष उसने अपना यह पक्ष तब रखा है जब पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने आयोग से कई शिकायतें कीं.

हलफनामे के मुताबिक, ‘‘एकतरफा तलाक की प्रथा से पीड़ित रहीं महिलाओं से जुड़े ढेरों मामलों को आयोग उठा रहा है.’’ तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय में चल रहे एक मामले में आयोग एक प्रतिवादी है. आयोग ने पिछले शनिवार को अपना हलफनामा दाखिल किया.

केंद्र ने अक्तूबर में न्यायालय को दिए अपने जवाब में मुस्लिम समुदाय की तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह जैसी प्रथाओं का विरोध किया था और लैंगिक समानता एवं धर्मनिरपेक्षता के आधारों पर इन पर विचार करने की वकालत की थी. उच्चतम न्यायालय तीन तलाक के खिलाफ दायर कई याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीन तलाक, राष्ट्रीय महिला आयोग, सुप्रीम कोर्ट, तीन तलाक पर रोक की मांग, हलफनामा, Talaq, NCW, Supreme Court, Ban On Three Talaq, Affidavit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com