
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रस्तावित NCTC को सीधे गृह मंत्रालय के मातहत करने की बात शामिल होगी
पिछले प्रस्ताव में इसे आईबी के अंतर्गत गठित करने का प्रस्ताव शामिल था
2013 में तत्कालीन गृह ने भी आम सहमति कायम करने की कोशिश की थी
एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, 'इस प्रस्ताव में एनसीटीसी के तहत विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली खुफिया सूचनाओं को एक जगह एकत्र करने, इन पर जांच करने और कार्रवाई करने की समूची प्रक्रिया को समाहित करने की बात शामिल होगी.' उनके मुताबिक़ प्रस्तावित एनसीटीसी को सीधे गृह मंत्रालय के मातहत करने की बात शामिल होगी. पिछले प्रस्ताव में इसे खुफिया ब्यूरो यानी आईबी के अंतर्गत गठित करने का प्रस्ताव शामिल था.
दरअसल राज्य सरकारों को आईबी पर भरोसा है इसलिए वो इसका विरोध कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में चिदंबरम की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति ने गृह सचिव राजीव महर्षि से एनसीटीसी के भविष्य को लेकर सरकार की योजना के बारे में पूछताछ की थी. वैसे चिदंबरम के बाद साल 2013 में तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी एनसीटीसी के गठन के प्रस्ताव पर राज्यों के बीच सहमति कायम करने की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं