यह ख़बर 16 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राष्ट्रपति चुनाव : एनसीपी ने संगमा को दी चेतावनी

खास बातें

  • राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अड़े पीए संगमा को चेतावनी देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उनसे कहा कि वह मुकाबले से बाहर हों, क्योंकि पार्टी ने प्रणब की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया है।
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अड़े पीए संगमा को स्पष्ट चेतावनी देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उनसे कहा कि वह मुकाबले से बाहर हों, क्योंकि पार्टी ने प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया है।

केंद्रीय मंत्री एवं एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि संगमा को एनसीपी का समर्थन नहीं है। हम चाहते हैं कि वह न लड़ें। मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी के निर्देश की अवहेलना करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह पूछने पर कि क्या वह संगमा के खिलाफ कार्रवाई का संकेत कर रहे हैं, पटेल ने कहा, कार्रवाई करने वाला मैं कोई नहीं हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि किसी को भी पार्टी के निर्देश का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। पटेल ने एनडीटीवी से कहा कि पार्टी का इस मामले में निर्देश है कि प्रणब को बिना शर्त समर्थन दिया जाए।