विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2012

राष्ट्रपति चुनाव : एनसीपी ने संगमा को दी चेतावनी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अड़े पीए संगमा को स्पष्ट चेतावनी देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उनसे कहा कि वह मुकाबले से बाहर हों, क्योंकि पार्टी ने प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को समर्थन देने का फैसला किया है।

केंद्रीय मंत्री एवं एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि संगमा को एनसीपी का समर्थन नहीं है। हम चाहते हैं कि वह न लड़ें। मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी के निर्देश की अवहेलना करेंगे।

यह पूछने पर कि क्या वह संगमा के खिलाफ कार्रवाई का संकेत कर रहे हैं, पटेल ने कहा, कार्रवाई करने वाला मैं कोई नहीं हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि किसी को भी पार्टी के निर्देश का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। पटेल ने एनडीटीवी से कहा कि पार्टी का इस मामले में निर्देश है कि प्रणब को बिना शर्त समर्थन दिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PA Sangma, Presidential Poll, NCP, Prafull Patel, पीए संगमा, राष्ट्रपति चुनाव, प्रफुल्ल पटेल