विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2011

राकांपा नेता ने राहुल को अहंकारी कह डाला

New Delhi: केंद्र में सत्तारूढ़ संप्रग के महत्वपूर्ण घटक दल राकांपा ने महंगाई के लिए गठबंधन की मजबूरियों को जिम्मेदार बताने वाला बयान देने के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर बुधवार को निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि उनके बयानों में अहंकार की बजाय विनम्रता झलकनी चाहिए। कृषि मंत्री शरद पवार पर परोक्ष तौर पर निशाना साधने वाला राहुल का बयान आने के एक दिन बाद राकांपा महासचिव और प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है। त्रिपाठी ने कहा, कांग्रेस पार्टी संप्रग में सबसे प्रमुख दल है और उस पार्टी के नेता के किसी भी बयान में अहंकार की बजाय विनम्रता झलकनी चाहिए। राहुल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए राकांपा नेता ने कहा कि पवार समेत किसी भी एक मंत्री को महंगाई के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि यह सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी है। त्रिपाठी ने कहा, मैंने हमेशा राहुल गांधी की प्रशंसा की है और राजनीति में उनके सफल होने की कामना की है। लेकिन मुझे दुख हुआ कि संप्रग और कांग्रेस पार्टी के एक महत्वपूर्ण नेता ने ऐसा बयान दिया है जो तथ्यों पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खाद्य एवं कृषि मुद्दे से निपटने के लिए पवार की प्रशंसा की है। कांग्रेस को संदेश देते हुए राकांपा प्रवक्ता ने साफ कर दिया कि उसे गठबंधन की राजनीति में ही रहना है क्योंकि एक पार्टी का शासन निकट भविष्य में संभव नहीं दिखता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनसीपी, राहुल, अहंकार, NCP, Rahul
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com