विज्ञापन
This Article is From May 21, 2012

राकांपा मंत्री आवास घोटाले में गिरफ्तार

जलगांव: जलगांव पुलिस ने सोमवार को 1997 के एक आवास घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में राज्य के परिवहन मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता गुलाबराव देवकर को गिरफ्तार किया।

इस आवास घोटाले से सम्बंधित योजना के तहत उत्तरी महाराष्ट्र के इस शहर में कम कीमत के 11,000 मकानों का निर्माण किया जाना था।

मंत्री को 30 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उन्हें 30 हजार रुपये की जमानत पर छोड़ दिया गया।

देवकर कथित तौर पर लगभग 50 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्त हैं। वर्ष 1995 से 2000 के बीच वह जलगांव नगरपालिका परिषद के सदस्य थे और तब वह थाने से मिले सम्मन पर उपस्थित नहीं हुए थे।

जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इशु सिंधु ने कहा कि सोमवार को देवकर को नया सम्मन भेजा गया था। इसके बाद वह थाना पहुंचे थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राकांपा मंत्री, आवास घोटाला, NCP Minister