विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2019

अगर बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाने में नाकाम रहते हैं, तो हम विकल्प देने की कोशिश करेंगे : NCP

जपा और शिवसेना ने गठबंधन में 21 अक्टूबर का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन अब मुख्यमंत्री के पद को दोनों के बीच ठन गयी है. शिवसेना चाहती है कि मुख्यमंत्री का पद ढाई साल उसके पास और ढाई साल भाजपा के पास रहे लेकिन भाजपा इस पर राजी नहीं है

अगर बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाने में नाकाम रहते हैं, तो हम विकल्प देने की कोशिश करेंगे : NCP
NCP नेता नवाब मलिक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने शुक्रवार को कहा कि यदि बीजेपी और शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने में विफल रहती हैं तो उनकी पार्टी विकल्प देने का प्रयास करेगी. इससे पहले एनसीपी के ही वरिष्ठ नेता अजीत पवार कह चुके हैं कि पार्टी कांग्रेस के साथ विपक्ष में बैठेगी. मलिक ने बीजेपी नेता और मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर उनके इस बयान को लेकर प्रहार किया कि यदि महाराष्ट्र में सात नवंबर तक नयी सरकार नहीं बनती है तो फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ धमकी जैसा लगता है. लोगों ने भाजपा और शिवसेना से सरकार बनाने को कहा है. यदि वे सदन के पटल पर ऐसा करने में विफल रहती हैं तो हम विकल्प देने का प्रयास करेंगे. '' 

वैसे एनसीपी नेता ने इसका कोई ब्योरा नहीं दिया. भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन में 21 अक्टूबर का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन अब मुख्यमंत्री के पद को दोनों के बीच ठन गयी है. शिवसेना चाहती है कि मुख्यमंत्री का पद ढाई साल उसके पास और ढाई साल भाजपा के पास रहे लेकिन भाजपा इस पर राजी नहीं है. बीजेपी ने चुनाव में 105 सीटें जीती हैं जबकि शिवसेना महज 56 सीटें जीत कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. दूसरी तरफ एनसीपी और कांग्रेस ने क्रमश: 54 और 44 सीटें जीती हैं. विधानसभा में सदस्यों की संख्या 288 है और बहुमत के लिए 145 जरूरी है. 

शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा: संजय राउत​

अन्य बड़ी खबरें 
 

महाराष्ट्र: बीजेपी नेता ने कहा- अगर 7 नवंबर तक कोई सरकार नहीं बनी तो राज्य में लग सकता है राष्ट्रपति शासन

शिवसेना की कांग्रेस से 'दोस्ती' BJP से भी पुरानी, क्या महाराष्ट्र में खिलने वाला है 'नया गुल'?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"जनता मन बना चुकी है..." हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
अगर बीजेपी-शिवसेना सरकार बनाने में नाकाम रहते हैं, तो हम विकल्प देने की कोशिश करेंगे : NCP
विमान में AC बंद होने से यात्रियों को हुई थी घबराहट, इंडिगो एयरलाइंस ने मांगी माफी
Next Article
विमान में AC बंद होने से यात्रियों को हुई थी घबराहट, इंडिगो एयरलाइंस ने मांगी माफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com