विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2018

शरद पवार को 40 साल पुरानी इस बात का आज भी है पछतावा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें तंबाकू और सुपारी खाने का पछतावा है.

शरद पवार को 40 साल पुरानी इस बात का आज भी है पछतावा
शरद पवार की फाइल फोटो
  • तंबाकू और सुपारी खाने का पछतावा है
  • काश किसी ने 40 साल पहले उन्हें इस आदत पर चेताया होता
  • सर्जरी और दांत उखाड़ने के कारण उन्हें बहुत परेशानी हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें तंबाकू और सुपारी खाने का पछतावा है. उन्होंने कहा कि काश किसी ने 40 साल पहले उन्हें इस आदत पर चेताया होता.

भीमा-कोरेगांव लड़ाई की वर्षगांठ के दौरान भड़की हिंसा के लिए शरद पवार ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, की यह अपील

कैंसर का सामना कर चुके पवार भारतीय दंत संगठन (आईडीए) के 2022 तक मुख के कैंसर को खत्म करने के मिशन की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे. पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सर्जरी और दांत उखाड़ने के कारण उन्हें बहुत परेशानी हुई तथा मुंह खोलने, खाना निगलने और बात करने में भी दिक्कतें हुईं.

उन्होंने कहा कि उन्हें कष्ट है कि लाखों भारतीय अब भी इस संकट में फंसते हैं. उन्होंने कहा कि वह मुद्दा संसद में उठाएंगे.

VIDEO: शरद पवार ने कहा, पीएम को शर्म आनी चाहिए
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com